प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही प्रखंड मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर एनएच-2 जीटी रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरों ने एक बार फिर चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने एटीएम के शटर को काटने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश असफल रही. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं. चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके.
बताते चलें कि इससे पहले भी 27 जुलाई 2023 को इसी एसबीआई एटीएम में चोरी की एक बड़ी घटना हो चुकी हैं. उस समय चोरों ने एटीएम मशीन समेत नकदी चोरी करने के साथ-साथ पास खड़ी एक सवारी गाड़ी भी चुरा ली थी. उस चोरी की घटना के बाद भी पुलिस ने छानबीन की थी, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका हैं. इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही गश्ती दल भेजा गया था. पुलिस छानबीन में जुट गई हैं.