न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पांच फरवरी को कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के जंगल में शकूर अंसारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शकूर अंसारी के पुत्र समसुल अंसारी ने ही करवाई थी. पुलिस ने मृतक के बेटे समेत एक सुपारी किलर द्वारिका तुको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल समसुल अंसारी ने ही सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई थी.
पहले भी दी थी सुपारी
बता दें कि 5 फ़रवरी को 65 वर्षीय सकुर अंसारी का शव प्रतियासिंघा जंगल से बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार संपत्ति बंटवारे को लेकर समसुल अंसारी अपने पिता सकुर अंसारी से नाराज चल रहा था.जिसके चलते उसने अपने पिता की हत्या करवाई. पुलिस ने बताया गया कि समसुल ने अपने पिता की हत्या करवाने के लिए इससे पहले भी 20 हजार रुपए की सुपारी दी थी. लेकिन सुपारी किलर पैसे लेकर फरार हो गया था.इस बार पिता की हत्या करवाने के लिए किलर द्वारिका तुको को तीन लाख की सुपारी दी गयी थी. इसके लिए लिए किलर को एडवांस भी दिया गया था.
उसने अर्जित की थी संपति
पुलिस की पूछताछ में आरोपी समसुल अंसारी बताया कि उसके पिता जिस संपत्ति को तीन और भाइयों में बांटना चाह रहे थे. वह संपत्ति उसने ही अर्जित करके अपने पिता को दी थी.