न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में तैयारियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इस दौरान बुधवार (10 जुलाई) को झारखंड में भारत निर्वाचन आयोग की टीम पहुंच गई है. इस टीम में आयोग के वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त नितेश कुमार व्यास और प्रधान सचिव अरविंद आनंद हैं जिनके रांची एयरपोर्ट (बिरसा मुंडा एयरपोर्ट) पहुंचने पर झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी. होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के साथ रांची जिला के वरीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद टीम राजधानी के रांची के लिए रवाना हुई.
सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी टीम
बता दें, गुरुवार (11 जुलाई) को टीम पतरातू पर्यटन विहार के सभागार में झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक और मंथन करेंगे. बैठक में प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रोग्राम 2024 के अंतर्गत चल रहे कामों और चुनाव की तैयारियों की जिलास्तर पर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में आयोग यह भी देखना चाहेगा कि आम चुनाव (लोकसभा चुनाव) के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में तैयारियां कैसी है. और राज्य में कितने चरणों में विधानसभा चुनवा कराए जा सकते हैं. जिससे किसी तरह की कोई परेशानी न हों. इसके उपरांत इसके लिए झारखंड से सुझाव मांगे जाएंगे
2 से 3 चरणों में अक्टूबर में कराया जा सकता है चुनाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में होने वाल आगामी विधानसभा चुनाव समय से पहले अक्टूबर महीने में कराया जा सकता है. आपको बता दें, 5 जनवरी 2025 तक झारखंड सरकार का कार्यकाल है. हालांकि, इससे पहले ही चुनाव की सभी प्रक्रिया खत्म करके सरकार का गठन कर लिया जाना है. बता दें, झारखंड सहित कुल चार राज्यों (महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर) में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. वहीं बात करें झारखंड में विधानसभा चुनाव की तो यहां इस बार भारत निर्वाचन आयोग 2 से 3 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी में लगी है. हालांकि इसके लिए निर्वाचन आयोग की टीम शांतिपूर्ण तरीके से हुए लोकसभा चुनाव को आधार मानकर चुनाव की तैयारी कर सकती है. आपको बता दें, साल 2014 और साल 2019 में 5-5 चरणों में झारखंड विधानसभा का चुनाव कराया गया था.