Thursday, Sep 19 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पहुंची भारत निर्वाचन आयोग की टीम, तैयारियों की समीक्षा बैठक आज

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पहुंची भारत निर्वाचन आयोग की टीम, तैयारियों की समीक्षा बैठक आज
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में तैयारियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुटी है. इस दौरान बुधवार (10 जुलाई) को झारखंड में भारत निर्वाचन आयोग की टीम पहुंच गई है. इस टीम में आयोग के वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त नितेश कुमार व्यास और प्रधान सचिव अरविंद आनंद हैं जिनके रांची एयरपोर्ट (बिरसा मुंडा एयरपोर्ट) पहुंचने पर झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी. होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के साथ रांची जिला के वरीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद टीम राजधानी के रांची के लिए रवाना हुई. 




सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी टीम

बता दें, गुरुवार (11 जुलाई) को टीम पतरातू पर्यटन विहार के सभागार में झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक और मंथन करेंगे. बैठक में प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रोग्राम 2024 के अंतर्गत चल रहे कामों और चुनाव की तैयारियों की जिलास्तर पर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में आयोग यह भी देखना चाहेगा कि आम चुनाव (लोकसभा चुनाव) के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में तैयारियां कैसी है. और राज्य में कितने चरणों में विधानसभा चुनवा कराए जा सकते हैं. जिससे किसी तरह की कोई परेशानी न हों. इसके उपरांत इसके लिए झारखंड से सुझाव मांगे जाएंगे





 

2 से 3 चरणों में अक्टूबर में कराया जा सकता है चुनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में होने वाल आगामी विधानसभा चुनाव समय से पहले अक्टूबर महीने में कराया जा सकता है. आपको बता दें, 5 जनवरी 2025 तक झारखंड सरकार का कार्यकाल है. हालांकि, इससे पहले ही चुनाव की सभी प्रक्रिया खत्म करके सरकार का गठन कर लिया जाना है. बता दें, झारखंड सहित कुल चार राज्यों (महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर) में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. वहीं बात करें झारखंड में विधानसभा चुनाव की तो यहां इस बार भारत निर्वाचन आयोग 2 से 3 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी में लगी है. हालांकि इसके लिए निर्वाचन आयोग की टीम शांतिपूर्ण तरीके से हुए लोकसभा चुनाव को आधार मानकर चुनाव की तैयारी कर सकती है. आपको बता दें, साल 2014 और साल 2019 में 5-5 चरणों में झारखंड विधानसभा का चुनाव कराया गया था.  
अधिक खबरें
जेएसएससी, चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा 2024 के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 8:36 PM

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी) के अंतर्गत चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा 2024 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त गरिमा सिंह ने समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

हजारीबाग के एनटीपीसी पकरी बरवाडीह में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:49 PM

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में हिंदी पखवाड़े की शुरुआत की गई है. यह पखवाड़ा आगामी दो हफ्तों तक चलेगा, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति ज्ञान और समझ को बढ़ाना है.

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:38 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को दारू प्रखंड के रामदेव खरिका फुटबॉल मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम सांसद खेल महोत्सव-2024 का हिस्सा है, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

गुमला में एनएचआई एवं आरकेडी कंपनी के द्वारा मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत लगाया गया 1500 पेड़,पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 5:47 PM

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो प्रखंड के दुम्बो के पास मंगलवार को एनएचएआई गुमला के तत्वावधान में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "एक पेड़ मां के नाम" के तहत चलाए गए इस अभियान में एनएचएआई और आरकेडी कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर सड़क किनारे 1500 पौधे लगाए.

सिख नहीं बल्कि देश की आन-बान-शान को पैरों तले कुचला, बन्ना गुप्ता पगड़ी का इतिहास पढ़ें और माफी मांगे: सोमू
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 5:28 AM

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन करने और उनकी तस्वीर पर पैर रखने को लेकर जमशेदपुर के सिखों को खासा रोष है. भाजपा के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिखों की शुरू से दुश्मन रही है और मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे साबित भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने ऐसा कर केवल सिखों का ही नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू ने पगड़ी पहन रखी है और पगड़ी भारत की आन-बान-शान का प्रतीक है, जिस पर हर भारतीय गर्व करता है.