क्राइमPosted at: मार्च 31, 2025
बीवी अपने बच्चों के सामने देती थी पति को गाली, पति ने लगा ली फांसी
पति ने जतायी आखिरी इच्छा.. बच्चों को नहीं दिखाना मेरा चेहरा

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: - अकोला के तेल्हारा से एक शख्स की आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरु कर दिया है. कहा जा रहा है कि पत्नी की गाली और प्रताड़ना से तंग आकर महाराष्ट्र के अकोला के 39 वर्षीय एक शिलानंद माणिकराव तेलगोटे नामक शख्स ने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया. यह ममला 30 मार्च का बताया जा रहा है.
एक जानकारी के अनुसार अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत शिलानंद तेलगोटे गाडेगांव रोड एरिया में अपने परिवार के साथ रहते थे. दोपहर 4 बजे अपनी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी लगा लिया. आत्महत्या करने के पुर्व उसने अपना दर्द सोशल मीडिया में बयां भी किया था. बच्चे को सामने लगातार गाली देकर उसे सुसाईड के लिए उकसाया गया था ऐसा उस शख्स का कहना है.
मृतक का कहना है कि उनकी पत्नी उसे बार बार फांसी के लिए उकसाया करती थी. तेलगोटे ने लिखा है कि वो पिछले 5 दिनों से भुखा था और खाना भी नहीं मिल रहा था. तेलगोटे का कहना है था कि उनका चेहरा उनकी पत्नी को न दिखाया जाए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी. फिलहाल पुलिस सुसाइड के पीछे की कहानी जानने के लिए मृतक के परिवार व रिलेटिव से पूछताछ कर रही है.