न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के कई जिलों में बारिश की मार झेल रहे है. झारखंड में बारिश को दौर जारी है. बुधवार को रांची समेत पूरे राज्य में अच्छी- खासी बारिश हुई. जिससे सड़क से लेकर गली-मोहल्ले और घरों में भी बारिश का पानी भर गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आज भी राजधानी रांची समेत गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड के जिलों में काफी अच्छा देखा जा रहा है. जिसका असर आज भी कुछ जिलों में जबरदस्त बारिश की संभावना है, इसलिए लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका जताई है.
राज्य में कुछ जिलों में भारी तो कहीं- कहीं हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वज्रपात को लेकर भी लोग अलर्ट जारी किया गया है. जिससे लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है.