न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू में कांग्रेस के पुराने साथी शिवनारायण मांझी का आकस्मिक निधन हो गया है, जिससे इंडिया गठबंधन में शोक की लहर फैल गई है. उनके पिता स्वर्गीय महावीर मांझी और बेटी पूर्णिमा कुमारी ने भी इंडिया गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, खासकर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में.
शिवनारायण मांझी के निधन की खबर सुनकर स्थानीय विधायक सुरेश बैठा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय मर्माहत हुए. हालांकि, सुबोध कांत सहाय दिल्ली में होने और सुरेश बैठा विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण दोनों नेता उनके आवास तक नहीं पहुंच पाए.
इंडिया गठबंधन का एक दल, जिसका नेतृत्व झामुमो नेता शमीम बड़ेहार ने किया, शिवनारायण मांझी के परिवार को सांत्वना देने के लिए गया. इस दल में सदन कुमार साहू, बलराम साहू, बबलू उरांव, राजू उरांव, मुरसिम लाल मांझी, इद्रीश अंसारी, आदित्य राम, बंधन लोहरा, साधु नायक सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
इससे पहले, बुढ़मू के नवा टोली में भीतर नायक का निधन पिछले सप्ताह हो गया था, जिसकी जानकारी स्थानीय विधायक सुरेश बैठा को मिली थी. उन्होंने अपने सहयोगियों से आर्थिक सहायता के साथ एक बोरा चावल देकर उनके परिवार की दुख की घड़ी में साथ दिया.