झारखंडPosted at: दिसम्बर 25, 2024 रांची के सुखदेव थाना अंतर्गत दो पक्षों में हुई मारपीट, करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई. लाठी डंडे सहित मारपीट की घटना के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. दोनों पक्ष को पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करवाया और घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची के सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि रांची के सुखदेव नगर थाना के सामने राशन दुकानदार के पास पास के ही रहने वाले युवकों से विवाद हो गई. पैसे लेन देन पर हुए विवाद में मारपीट शुरू हो गई देखते ही देखते सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और दोनों पक्षों समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इससे पहले थाना परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच नोक झोंक हो चुकी थी. घायल हुए व्यक्तियों का किराने की दुकान में आकर अक्सर पैसे उधार लेते थे और मांगने पर विवाद किया जाता था. मारपीट की घटना के दौरान दुकान में रखे पैसे भी लूटकर ले जाने का आरोप लगाया गया है.