प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चोरदाहा से गोरहर तक बन रहे सीक्सलेन सड़क निर्माण की जांच करने एनएचएआई के अधिकारियों की टीम बरकट्ठा आने वाली थी. इसकी सूचना मिलते ही सड़क निर्माण कार्य एजेंसी राजकेशरी कम्पनी के द्वारा दलालों के माध्यम से सैकड़ों मजदूरों को एक दिन काम करने के लिए जीटी रोड पर उतार जबकि पूरा बरकट्ठा अंचल क्षेत्र सड़क निर्माण एजेंसी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पेटी कांट्रेक्ट राजकेशरी कम्पनी के कार्यों व लेट लतीफी से परेशान हैं. पिछले पांच वर्षों से पूरा जीटीरोड फोरलेन को सिक्सलेन बनाने के नाम पर जानलेवा सड़क बना दी हैं.
इस बाबत बरकट्ठा चैक के पास अचानक मजदूरों को देखकर पूर्व मुखिया बसन्त साव ने उन मजदूरों को पूछा तो मजदूरों ने बताया कि लेबर ठीकेदार पप्पू पासवान के बुलाने पर जा रहे है, एक-दो दिन के लिए 300 रुपये की मजदूरी मिलने के नाम पर जा रहे हैं. ज्ञात हो पूरे एनएच 2 में सड़क सुरक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही ऐसे में सिर्फ अधिकारियों को संतुष्ट करने के नाम पर कितना गन्दा खेल खेला जा रहा हैं. एक दिन झंडे दिखाने से कुछ नही होता सड़क पर बढ़ रही दुर्घटना के जिम्मेदार इस निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कड़ी करवाई करने की जरूरत हैं.