Friday, Oct 25 2024 | Time 04:49 Hrs(IST)
झारखंड


अन्नपूर्णा देवी के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर, बांटी गई मिठाइयां, की गयी आतिशबाजी

अन्नपूर्णा देवी के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर, बांटी गई मिठाइयां, की गयी आतिशबाजी

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत


कोडरमा/डेस्क:-  एनडीए की सरकार में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया शपथ ग्रहण. जिसमें कोडरमा कि लोकप्रिय सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को केंद्र के मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है. इसे लेकर रविवार की संध्या झुमरी तिलैया स्थित झंडा चौक पर मिठाइयां बांटी गई एवं जमकर आतिशबाजी की गई. उपस्थित नेताओं ने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारी सांसद को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कैबिनेट में अपने सहयोगी के रूप में रखा है. झारखंड राज्य में सर्वाधिक मतों से कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी की जीत पर उन्हें आगे भी लोगों की सेवा करने का अवसर प्रधानमंत्री जी ने दिया है. इस मौके पर   पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ,मनोज कुमार झुन्नु ,शशि भूषण प्रसाद बैजनाथ यादव ,डॉ नरेश पंडित, आजसु नेता संतोष सहाय, बालगोविंद मोदी, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह झुमरी तिलैया मंडल,नगर महामंत्री संजय शर्मा, नवीन चौधरी , राकेश शर्मा बलराम यादव इंद्रदेव मोदी पिंटू मजूमदार,पियुष सहल, कृष्णा ब्रहपुरिया मानिकचन्द सेठ,विजय राम, सुनील बड़गवे ,राज किशोर प्रसाद विनोद भदानी, नवीन जैन,सुधीर सेठ विनोद सिन्हा, महादेव दास,अनिल शर्मा अनिल पांडे सुनिती सेठ,रीता लोहानी,पिंकी जैन ,रेखा भदानी, सागर खान गुप्ता निरंजन कसेरा सोनू चंद्रवंशी अभय सिंह राकेश कुमार सिंह अर्जुन सिंह अर्जुन सिंह शंकर मोदी शंकर सिन्हा अजय झा अखिलेश पांडे निरंजन कसेरा प्रदीप भदानी, संतोष मोदी आदि उपस्थित थे.

 
अधिक खबरें
हुसैनाबाद से राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने किया नामांकन
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 11:02 PM

हुसैनाबाद हरिहरगंज 79 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल के उमीदवार पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया, इससे पूर्व उन्होंने अपने घर से हजारों हजार की संख्या में झामुमो कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण किया एवं जनता को अभिवादन किया शहर में चौक चौराहों पर महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उनके नामांकन में अपार भीड़ दिखने को मिला शहर में हर तरफ राजद समर्थक ढोल नगाड़ा बाजा गाजा के साथ उत्साहित होकर नारे लगाते दिखे. उनके नामांकन में भीड़ से शहर यातायात व्यवस्था घण्टों प्रभावित रहा चारो तरफ गाड़ियों व समर्थकों के जनसैलाब से जाम देखने को मिला.

नक्सल विरोधी अभियान में पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन में नक्सल सामग्री बरामद
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:49 PM

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक महोदया को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का शीर्ष स्तर का इनामी नक्सली शशिकांत (10 लाख का इनाम) अपने सहयोगियों 2. नगीना, 3. गौतम, 4. जितेंद्र, 5. शंभू, 6. मुखदेव के साथ छतरपुर थाना अंतर्गत भीखही, पलवा, शाही और तुरीदाग के जंगलों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी पर 5 दिनों तक गैरकानूनी हिरासत का आरोप, डीजीपी से शिकायत
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:44 PM

अमन कुमार चौधरी नामक एक व्यक्ति ने डीजीपी के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अशोक प्रसाद और एएसआई ने उसे गैरकानूनी तरीके से पांच दिनों तक हिरासत में रखा. अमन चौधरी के अनुसार, थाना प्रभारी ने उसे सादे कागजातों पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया. यह कार्रवाई कशिश कुमारी के पिता सरोज कुमार की गलत शिकायत के आधार पर की गई, जो कि अमन की दोस्त हैं.

सिसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने गुमला में किया नामांकन
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:25 PM

सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने गुमला में अपना नामांकन किया.भरनो और सिसई के विभिन्न मंदिरों माथा टेक कर आशीर्वाद लेकर गुमला के लिए निकले. बता दें कि डॉ अरुण उरांव भरनो प्रखंड के दतिया बसाईर टोली गांव के रहने वाले हैं और बाबा बंदी उरांव के सुपुत्र और बाबा कार्तिक उरांव के दामाद हैं.

भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:14 PM

भाजपा ने झामुमो के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात की और मुख्य चुनाव पदाधिकारी रवि कुमार से इस संबंध में अनुरोध किया.