आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क:- एनडीए की सरकार में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया शपथ ग्रहण. जिसमें कोडरमा कि लोकप्रिय सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को केंद्र के मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है. इसे लेकर रविवार की संध्या झुमरी तिलैया स्थित झंडा चौक पर मिठाइयां बांटी गई एवं जमकर आतिशबाजी की गई. उपस्थित नेताओं ने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारी सांसद को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कैबिनेट में अपने सहयोगी के रूप में रखा है. झारखंड राज्य में सर्वाधिक मतों से कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी की जीत पर उन्हें आगे भी लोगों की सेवा करने का अवसर प्रधानमंत्री जी ने दिया है. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ,मनोज कुमार झुन्नु ,शशि भूषण प्रसाद बैजनाथ यादव ,डॉ नरेश पंडित, आजसु नेता संतोष सहाय, बालगोविंद मोदी, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह झुमरी तिलैया मंडल,नगर महामंत्री संजय शर्मा, नवीन चौधरी , राकेश शर्मा बलराम यादव इंद्रदेव मोदी पिंटू मजूमदार,पियुष सहल, कृष्णा ब्रहपुरिया मानिकचन्द सेठ,विजय राम, सुनील बड़गवे ,राज किशोर प्रसाद विनोद भदानी, नवीन जैन,सुधीर सेठ विनोद सिन्हा, महादेव दास,अनिल शर्मा अनिल पांडे सुनिती सेठ,रीता लोहानी,पिंकी जैन ,रेखा भदानी, सागर खान गुप्ता निरंजन कसेरा सोनू चंद्रवंशी अभय सिंह राकेश कुमार सिंह अर्जुन सिंह अर्जुन सिंह शंकर मोदी शंकर सिन्हा अजय झा अखिलेश पांडे निरंजन कसेरा प्रदीप भदानी, संतोष मोदी आदि उपस्थित थे.