झारखंडPosted at: नवम्बर 02, 2024 23 नवंबर को हेमंत सरकार का बड़ा विदाई समारोह होगा: संजय सेठ
न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: भाजपा नेताओं के धुआंधार चुनाव प्रचार-प्रसार एवं कई दिग्गज नेताओं के आगमन को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने न्यूज़ 11 से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. 2019 में जितने भी वादे सरकार द्वारा किए गए थे एक भी वादा को पूरा नहीं कर पाई है. गृह मंत्री व प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सरकार डर गई है. मोदी की गारंटी पर पूरी दुनिया विश्वास करती है.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अधिकारियों की छुट्टी को लेकर चुनाव आयोग से आग्रह पर कहा कि गैर जिम्मेदार मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ झारखंड के ही हो सकते हैं. एक तरफ चुनाव के कार्य चल रहे हैं तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस तरह स्टेटमेंट आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि 23 नवंबर को बड़ा विदाई समारोह हेमंत सरकार का होगा. जिन्होंने अपने पिता की कसम खाई थी कि नौकरी नहीं दे पाए तो बेरोजगारी भत्ता देंगे. अगर वह भी नहीं दे पाए तो वह संन्यास ले लेंगे. इस बार उनकी हमेशा के लिए विदाई करना है.