Thursday, Feb 6 2025 | Time 07:23 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: एक बार फिर कड़ाके की ठंड लेगी करवटें, इस दिन से दिखने लगेगा पश्चिमी विक्षोम का असर
झारखंड


आज से राज्यभर के स्कूलों के समय में बदलाव, ये होगा नया समय

आज से राज्यभर के स्कूलों के समय में बदलाव, ये होगा नया समय
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: देशभर में गर्मी का माहौल इतना बढ़ा हुआ था कि लोग परेशान हो रहे थे. गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद इस महीने मौसम की वजह से लगातार स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव होता रहा है. इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के द्वारा से राज्य के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. 

 


 

बता दें कि गर्मी के वजह से इन स्कूलों में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षाएं चल रही थी. हालांकि आज से यानी 1 जुलाई से राज्यभर के स्कूलों के समय सारणी में बदलाव होगा. राज्य भर के सरकारी स्कूलों में आज से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित होगी.

 

जबकि, निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत समय में बदलाव किया जाएगा. वहीं, प्रधानाध्यापक शिक्षक और शिक्षक उत्तर कर्मचारियों को विद्यालय शुरू होने से पहले 10 मिनट पहले पहुंचना होगा.
अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निवेशकों/उद्यमियों को दिया भरोसा, सरकार झारखंड में उद्यम लगाने वालों को हरसंभव करेगी सहयोग
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 10:34 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रयासों का परिणाम है कि झारखंड "इन्वेस्टर्स हब" बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस सिलसिले में उद्यमियों/ निवेशकों द्वारा झारखंड में 26 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है. इस निवेश से 15 हज़ार से ज्यादा रोजगार सृजित होगा.

एचईसी के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा को किया गया गिरफ्तार, पौने दो करोड़ की ठगी का था आरोप
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 9:59 AM

एचईसी के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया गया है. धुर्वा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रमोद पर नौकरी और जमीन देने के नाम पर पौने दो करोड़ की ठगी का आरोप था. बता दें कि धुर्वा थाने में दर्ज एफआईआर में प्रमोद बेहरा के साथ-साथ प्रसंजीत पांडा, मोनालिसा बेहरा और प्रतिमा बेहरा का नाम शामिल है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने प्रमोद कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया है.

14 फरवरी को संभावित दौरे पर रांची आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 9:31 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित रांची परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. राष्ट्रपति के कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. 14 फरवरी को राष्ट्रपति संभावित दौरे पर रांची आएंगी. वह 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी.

CUJ के छात्रों का आंदोलन जारी, डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 8:29 AM

राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. हादसे में एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र है. हादसे के बाद यूनिवर्सिटी के आक्रोशित छात्रों के द्वारा सड़क जाम किया गया. छात्रों ने डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की है. आक्रोशित छात्रों ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले.

एचईसी के प्रस्तावित मांगों को लेकर सभा का आयोजन, स्थायी सप्लाई मजदूरों को पहुंचने का आह्वान
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 6:49 PM

एचईसी के प्रस्तावित मांगों पर 'वार्ता करो वादा निभाओ' के नारों के साथ स्थायी सप्लाई मजदूरों को पहुंचने का आह्वान के साथ सभा की समाप्ति की गई. एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन सभी बिंदुओं पर समय रहते वार्ता करें.