न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में गर्मी का माहौल इतना बढ़ा हुआ था कि लोग परेशान हो रहे थे. गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद इस महीने मौसम की वजह से लगातार स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव होता रहा है. इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के द्वारा से राज्य के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था.
बता दें कि गर्मी के वजह से इन स्कूलों में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षाएं चल रही थी. हालांकि आज से यानी 1 जुलाई से राज्यभर के स्कूलों के समय सारणी में बदलाव होगा. राज्य भर के सरकारी स्कूलों में आज से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित होगी.
जबकि, निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत समय में बदलाव किया जाएगा. वहीं, प्रधानाध्यापक शिक्षक और शिक्षक उत्तर कर्मचारियों को विद्यालय शुरू होने से पहले 10 मिनट पहले पहुंचना होगा.