न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पूल निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक ब्लॉक किया जाएगा. ऐसे में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
1.ट्रेन संख्या 13503 बर्द्धमान – हटिया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/01/2025 से 15/01/2025 तक बर्द्धमान से रद्द रहेगी.
2.ट्रेन संख्या 13504 हटिया – बर्द्धमान एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 12/01/2025 से 16/01/2025 तक हटिया से रद्द रहेगी.
ट्रेनों का सामान्य परिचालन
1.ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया – खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस को यात्रा प्रारंभ दिनांक 07/01/2025 से 16/01/2025 तक रद्द किया गया था लेकिन अब इन ट्रेनों का यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/01/2025 से 16/01/2025 तक सामान्य परिचालन होगा.