मनोज कुमार सिंह/न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के मानगो डिमना बस्ती स्थित मंगल कॉलोनी में बीती रात एक वर्कशॉप में चोरों ने लाखों रुपये की लोहे की चोरी कर ली. इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है, और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं.
रात के समय नंद किशोर शर्मा के वर्कशॉप में चोरों ने ताला तोड़कर काम करने वाले औजार और लाखों रुपये का लोहे का सामान चुरा लिया. शर्मा ने मामले की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने स्थानीय उलीडीह थाने को जानकारी दी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढे:बजाज की CNG बाइक ने मचाई धूम, Freedom 125 की 5000 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री
चोरी की सूचना मिलने पर वर्कशॉप पहुंचे विकास सिंह ने बताया कि एक पड़ोसी लड़के ने कल मोटरसाइकिल की चाभी मांगी थी और पूरे मकान की रेकी की थी. उसने संभवतः पीछे के दरवाजे की कुंडी खोल दी थी और रात को ताला तोड़कर सामान लेकर फरार हो गया. भाजपा नेता ने पुलिस की गश्ती दल की संख्या में कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आबादी बढ़ने के बावजूद पुलिस की गश्ती संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं.