न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के एक 12 साल की लड़की जो कोकर इलाके में रहती है. उसके साथ अधेड़ व्यक्ति ने ना सिर्फ छेड़खानी की इसके अलावा उसने उस लड़की के साथ अश्लील हरकत भी की. बुधवार को उस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया. बुधवार को बच्ची सिलाई मशीन लेकर उसे सिखाने के लिए उसे घर के ऊपरी तल्ले में ले कर गई थी तब उस अधेड़ व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने विजय साहू नाम के अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ सदर ठाणे में केस दर्ज करवाया है. आपको बता इ कि आरोपी विजय साहू कोकर गढ़हाटोली का रहने वाला है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बच्ची ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को नहीं दी, बच्ची ने इस घटना की जानकारी अपनी मासी को दी. उसने अपनी मासी को फ़ोन कर के इस घटने की पूरी जानकारी दी. इसके बाद उसकी मासी ने बच्ची की मां को शुक्रवार को इस घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद उसकी मां ने बच्ची के साथ थाने पहुंचकर इस मामले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
पत्नी के साथ सिलाई मशीन खरीदने पहुंचा था आरोपी
बच्ची की मान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पुरानी सिलाई की मशीन बेचना चाहती थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद विजय साहू अपनी पत्नी के साथ 11 दिसंबर को उनके घर आया था. इसके बाद उन्होंने सिलाई मशीन देखने की बात की. वह वहां समय बिता रहे है. बच्ची की मां ने कहा कि खरीदना है तो खरीदो बार-बार मत देखो. इसके बाद उसकी मां ने उसे ऊपरी तल्ले में रखे सिलाई मशीन को बच्ची को आरोपी को दिखाने को कहा. वह बच्ची उस समय जाने से इनकार कर रही थी.
छत पर अधेड़ ने की बच्ची के साथ अश्लील हरकत
बच्ची की मां ने उसे फटकार लगाई, इसके बाद बच्ची उस आरोपी को मशीन दिखने के लिए ऊपरी तल्ले में ले जाती है. इसके बाद उस आरोपी ने बच्ची के पकड़ लिया और उसके शरीर को गलत नियत से गलत-गलत जगहों पर छूने लगा. यहीं नहीं उस अधेड़ ने उस बच्ची के साथ अश्लील हरकत भी की. आरोपी ने इस दौरान बच्ची को धमकी दी कि अगर वह किसी को भी इस बारे में बताती है तो वह उसे और उसकी मां को जान से मार देगा. इसके कुछ समय बाद वह दोनों नीचे उतारते है और आरोपी वहां से चले जाता है.