न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारे देश में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है! हर गली, हर मोड़ पर ऐसे तेजस्वी लोग मिल जाते हैं जो किसी भी मुश्किल का हल ढूंढ निकालते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा और हंसी भी आएगी. तो चलिए, बताते हैं आपको इस मजेदार वीडियो के बारे में.
क्रेन से घर का प्लास्टर? क्या सच में?
वीडियो में एक दिलचस्प दृश्य है, जहां एक मकान मालिक अपने घर का प्लास्टर करवाने के लिए मिस्त्रियों को बुलाता है. लेकिन इन मिस्त्रियों ने तो सारी दुनिया को हैरान कर दिया! दरअसल, इन होशियार मिस्त्रियों ने प्लास्टर करने के लिए जो तरीका अपनाया, वह कुछ अलग ही था. इन्होने सबसे पहले एक क्रेन मंगवाया, फिर एक ट्रैक्टर ट्रॉली का इंतजाम किया. ट्रॉली पर रेत और सीमेंट रखा गया, और फिर उस ट्रॉली को क्रेन से लटका दिया. अब तो मजा आ गया! मिस्त्री लोग भी ट्रॉली में चढ़कर सीधे घर की दीवार पर प्लास्टर करने लगे.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इसकी हंसी उड़ाने में पीछे नहीं रहे.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नामक अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है.