क्राइमPosted at: जून 13, 2024 800 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दवाई वाली गाड़ी से करता था तस्करी
अधिकारी ने गांजा की कीमत करीब 4 करोड बताया
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के नोएडा से नशे की एक बड़ी खेप को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही 800 किलोग्राम का गांजा भी बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए गांजा की ब्लैक में कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना सुदामा चौधरी है जो पहले भी कई बार गांजा तस्करी में जेल जा चुका है. पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी दवाई लाने ले जाने वाले गाड़ियों से करता था गांजा का तस्करी.
पुलिस ने बताया कि तस्कर दवाई के नीचे गांजा छुपा कर आंध्रा प्रदेश व ओडिसा गांजा का तस्करी कर दिल्ली लाया जाता था. ये एक उच्च गुणवत्ता वाला गांजा है जिसमें एक विशेष प्रकार का रासायनिक परिवर्तन मिलाते थे. इसके वजह से इसकी क्षमता कई गुणा बढ़ जाती है, जब्त किए गांजा की कीमत लगभग 40 हजार रुपए किलो बताया जा रहा है.