झारखंडPosted at: नवम्बर 22, 2024 मतगणना को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम, जानिए किन ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव
सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों को दी गई ब्रीफिंग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले के 07 विधानसभा के लिए पंडरा में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के इंतेज़ाम किए गए है. पंडरा बाजार स्थित मतगणना केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. केवल पास धरी को ही मतगणना केंद्र में इंट्री मिलेगी. वहीं, काउंटिंग को लेकर पिस्का मोर्ड से तिलता चौक तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. छोटी-बड़ी वाहक गाड़ियों और बस के लिए सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक नो इंट्री रहेगी.
राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय और शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम कीये गए हैं. वहीं, विजय जुलूस के मद्देनजर शहर में पेट्रोलिंग पार्टी अलर्ट रहेगी और बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहेगी. EVM थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में है. वहीं काउंटिंग के मद्देनजर तैनात सुरक्षाकर्मी और पदाधिकारी को ब्रीफिंग दी गई. इस दौरान रांची डीसी वरुण रंजन और रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मौजूद रहे.