देव/न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: मतदान समाप्ति के उपरांत अब सभी की नजर मतगणना पर टिकी हुई हैं. जामताड़ा और नाला विधानसभा के लिए जामताड़ा के कटंकी स्थिति पॉलिटेक्निक भवन को मतगणना केंद्र बनाया गया हैं. इसी पॉलिटेक्निक भवन में स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है, जहां पर मतदान के बाद जिले भर के ईवीएम को रखा गया हैं. चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी प्रत्याशियों के किस्मत पर अर्ध सैनिक बलों का कड़ा पहरा हैं. पूरे परिसर में जगह-जगह पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं. छत से लेकर चाहर दिवारी के चारों ओर सुरक्षा बल के जवान निगरानी कर रहे हैं. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा बाहर से निगरानी रखी जा रही हैं. मुख्य द्वार के समक्ष सभी पार्टी के अलग-अलग टेंट बने हुए हैं. जहां पर 24 घंटे संबंधित पार्टी के कार्यकर्ता निगरानी में लगे हुए हैं.
दुमका रोड मुख्य मार्ग पर रिफ्रैक्ट्री से पॉलिटेक्निक कॉलेज करीब 1 किलोमीटर का रास्ता हैं. इस रास्ते पर जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं. सड़क के दोनों और वाहन खड़ी करने के लिए जगह निर्धारित किया गया हैं. शनिवार को मतगणना के दिन यहां पर हजारों की संख्या में भीड़ होने वाली हैं. उपयुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे है और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. मतगणना केंद्र में जामताड़ा विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए है जबकि नाला विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना को लेकर शनिवार का दिन काफी रोमांच भरा रहेगा. उतार-चढ़ाव के बीच कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक होगा. प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, प्रत्याशी, कार्यकर्ता सभी अपने-अपने स्तर से मतगणना की तैयारी में लगे हुए हैं.