Tuesday, Apr 29 2025 | Time 21:23 Hrs(IST)
  • झारखंड के 100 किसान प्रशिक्षण के लिए जायेंगे नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड हैदराबाद, एक्वा पार्क बनाने की योजना- मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
  • देश में धर्म और बांटने की राजनीति नहीं चलेगी- राजद नेता चंद्रशेखर
  • झारखंड में निजी अस्पताल मरीज की मौत के बाद नहीं रोक सकता शव, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव को जल्द आदेश निकालने को कहा
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का किया दौरा, निदेशक से की मुलाकात
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
  • कल बिजली की नई टैरिफ की होगी घोषणा, डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली!
  • DGP अनुराग गुप्ता समेत अन्य IPS के सर्टिफिकेट की जांच की मांग पर दाखिल जनहित याचिका पर HC में हुई सुनवाई
  • रिम्स में डॉक्टरों के प्रमोशन का रास्ता हुए साफ, 100 में से 87 डॉक्टरों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट
  • 6 लोगों की निर्मम हत्या मामले में आज झारखंड HC में ही सुनवाई, निचली अदालत की फांसी की सजा को कोर्ट ने किया कंफर्म
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप मामले में HC में हुई सुनवाई, सजायाफ्ता राजन उरांव की क्रिमिनल अपील को कोर्ट ने किया खारिज
  • पत्नी की हत्या के मामले में पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने प्रदान की जमानत
  • बरहट रेलवे गेट के पास रेल ट्रैक पार कर रहे पति-पत्नी की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत
  • स्वास्थ्य विभाग के ACS अजय कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-सभी मेडिकल कॉलेजों में हर साल बढ़ेंगे 2000 बेड
  • Jharkhand Weather Update: राजधानी रांची और लोहरदगा जिले के कुछ भागों हो सकती है वज्रपात के साथ बारिश
  • जुडको की प्रस्तावित आइएसबीटी परियोजना एवं जारी रांची पेयजलापूर्ति के कार्य प्रगति की सचिव सुनील कुमार ने की समीक्षा
झारखंड


CM चंपाई सोरेन ने दुमका, देवघर और जामताड़ा के अबुआ आवास के लाभार्थियों को दिया स्वीकृति पत्र और योजना का पहला किस्त

मंच पर बोलते हुए भावुक हुए बंसत सोरेन
CM चंपाई सोरेन ने दुमका, देवघर और जामताड़ा के अबुआ आवास के लाभार्थियों को दिया स्वीकृति पत्र और योजना का पहला किस्त

न्यूज11 भारत



रांची/डेस्क: CM चंपाई सोरेन का झारखंड की उपराजधानी दुमका दौरे पर पहुंचे. यहां पर कमार दुधानी फुटबॉल मैदान में आयोजित अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में सीएम ने भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना के चिन्हित लाभार्थियों के समक्ष स्वीकृति पत्र और प्रथम किस्त का वितरण किया. दुमका, देवघर और जामताड़ा के लाभुकों के लिए पहले किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया गया. 


कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन ने किया संबोधन


वहीं कार्यक्रम के दौरान आपने संबोधन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि साल 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश मिला. हेमंत सोरेन सरकार ने बहुत काम किया. हवाई चप्पल पहने वालों को हवाई जहाज से कोविड काल में वापस राज्य लाया. 


बीजेपी पर प्रहार करते हुए सीएम चंपाई ने कहा कि झारखंड प्रकृति से धनी है जिसको बीजेपी ने लूटा है आदिवासियों मूलवासियों को विकास से दूर रखा गया. विरोधी को बोलने का जगह नहीं दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड धनी है पर यहां के आदिवासी मूलवासी गरीब है. देश के अंदर झारखंड पहला राज्य है जहां हर योजना लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. सरकार की योजनाओं से बीजेपी के पेट में दर्द उठ रहा है. आप पीएम आवास बहुत सुनते थे. पीएम आवास के लिए हेमंत बाबू ने कई बार केन्द्र सरकार को पत्र लिखा. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके कारण झारखंड प्रदेश में अबुआ आवास लाना पड़ा. 

 

बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झूठा मुकदमा दर्ज कर हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया है. राजनितिक प्रतिबद्धता में बीजेपी नहीं सकी तो केन्द्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर हमारे हेमंत बाबू को परेशान कर रही है. बीजेपी की साजिश की वजह से हेमंत सोरेन को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है. लेकिन हम वादा करते हैं आपको मायूस नहीं होने देंगे. हर वर्ग को यह सरकार देखने का काम करेगी. साल 2027 तक हर घर को पक्का मकान मिलेगा. बिचैलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

 


मंच पर बोलते हुए भावुक हुए विधायक बसंत सोरेन

मंच पर बोलते हुए दुमका विधायक बसंत सोरेन भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आबुआ आवास योजना हमारे बड़ा भाई का सपना था. बसंत सोरेन ने कहा कि यह मंच उनके (हेमंत सोरेन) बिना अधूरा है. उन्होंने कहा कि हेमंत का हिम्मत था कि आज हमलोग इस योजना को धरातल पर उतार पाएं. ऐसी कई सारी योजनाएं है जिनको हमें पूरा करना है. लेकिन इसके लिए आपका साथ और आपके हिम्मत की जरूरी है. 

 

दीप प्रज्वलित कर सीएम ने की कार्यक्रम की शुरूआत

सीएम चंपाई सोरेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर दुमका डीसी ने उन्हें पौधा देकर स्वागत किया. वहीं मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अबुआ आवास योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सीएम के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, दुमका विधायक, बसंत सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, विधायक नलिन सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक इरफान अंसारी, विधायक दिनेश विलियम मरांडी पहुंचे हैं. 

 


'अबुआ आवास' पूर्व CM हेमंत का ड्रीम प्रोजेक्ट था- इरफान

कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी ने गुस्से से हमारे राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद कर दिया और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बार केंद्र से अपील की पर राशि नहीं दी गई. इरफान अंसारी ने कहा कि 'अबुआ आवास' पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का सपना था यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. केंद्र सरकार ने हमारे साथ पक्षपात पूर्ण रवैया किया है. 

 

BJP को यहां के आदिवासी-मूलवासी से प्रेम नहीं- इरफान

बीजेपी को लगता था हमारी सरकार आवास नहीं दे पाएगी. मिल का पत्थर यह आवास नहीं गरीबों का सपना है. उन्होंने कहा कि हर आवेदन को आवास मिलेगा. वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को यहां के आदिवासी-मूलवासी से प्रेम नहीं है. 


 

आपको बता दें, दुमका में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का यह दूसरा दौरा है. इसी माह 2 फरवरी को उन्होंने अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया था.

 


 


CM का कार्यक्रम कमरदुधानी के आउटडोर स्टेडियम में होगा

बता दें, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन यह कार्यक्रम जिले के जामा प्रखंड के कमार दुधानी गांव स्थित आउटडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. यहां वह दुमका जिले के अबुआ आवास के 9800 चिन्हित लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे. हम आवास निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी कर देंगे.

 

इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 12 बजे कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित तीरंदाजी अकादमी पर उतरा. इस मौके पर उनके साथ दुमका विधायक बसंत सोरेन भी शामिल है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर DC और SP ने तैयारियों का लिया जायजा. 


 

अधिक खबरें
झारखंड में निजी अस्पताल मरीज की मौत के बाद नहीं रोक सकता शव, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव को जल्द आदेश निकालने को कहा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:58 PM

झारखंड में किसी भी निजी अस्पताल में अगर मरीज की मौत हो जाती है तो अस्पताल उसके शव को रोक नहीं सकता. ऐसा करने पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी. इस चीज़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव आदेश जल्द निकालने को लेकर निर्देश दिया है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का किया दौरा, निदेशक से की मुलाकात
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:40 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) का दौरा किया. उन्होंने फैटी लिवर रोग से निपटने के लिए कार्यक्रम के रांची मॉडल के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए ILBS के निदेशक और चांसलर डॉ. एस.के. सरीन से मुलाकात की. बैठक के दौरान, कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं की समीक्षा की गई. जिसमें इसके कार्यान्वयन के लिए प्रस्तावित समय-सीमा और रणनीति शामिल थी.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:32 PM

द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज दिल्ली में झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के विकास और मनरेगा से जुड़े लंबित भुगतान, मजदूरी दर वृद्धि, CFP फंड व SDR दरों की पुनर्समीक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

कल बिजली की नई टैरिफ की होगी घोषणा, डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली!
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:23 PM

कल यानी 30 अप्रैल को बिजली की नई टैरिफ़ की घोषणा होगी. इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है. झारखंड में बिजली महंगी हो सकती है. डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो सकती है. कल दोपहर तीन बजे इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है.

DGP अनुराग गुप्ता समेत अन्य IPS के सर्टिफिकेट की जांच की मांग पर दाखिल जनहित याचिका पर HC में हुई सुनवाई
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:14 PM

झारखंड हाईकोर्ट में डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य IPS के सर्टिफिकेट की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई. इस याचिका में डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत दूसरे अधिकारियों के सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई. कोर्ट ने दलील सुनने के बाद प्रार्थी अरुण कुमार को फटकार लगाई. इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.