न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवघर होते हुए बिहार के जमुई जाने वाले है. पीएम ट्रांजिट फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. पीएम ट्रांजिट फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. पीएम आज सुबह 11 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलिकॉप्टर से लगभग 12 बजे जमुई के खैरा प्रखंड में बल्लोपुर सभास्थल पहुंचेंगे. जमुई में वे लगभग एक घंटे तक रहेंगे. वहां पीएम लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही एनडीए के सभी घटक दलों ने पीएम की रैली को लेकर जमुई और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. नवादा, मुंगेर, लखीसराय, बांका के वरीय पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी का देवघर एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, हालिया दिनों में झामुमो का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के देवघर आगमन पर सरदार पंडा गुलाब नन्द ओझा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज और महामंत्री निर्मल झा मेंटू भी एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राज्यों में Heat Wave के साथ बारिश का ALERT, पढ़े अपने प्रदेश का ताजा अपडेट
बता दें कि पीएम मोदी जमुई की जनसभा को संबोधित करने के बाद दोबारा हेलीकॉप्टर से देवघर एयरपोर्ट लौटेंगे. वहीं, दोपहर 1:30 बजे देवघर एयरपोर्ट से विशेष विमान से उड़ान भरेंगे.