न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 10 जून से चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा रांची वंदे भारत एक्सप्रेस नये समय सारणी के मुताबिक परिचालित होगी. इस सिलसिले में दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. नए समय सारणी के अनुसार, हावड़ा रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Ranchi Vande Bharat Express) अब हावड़ा स्टेशन से एक घंटे पहले रवाना होगी और पहले के समय से एक घंटे पहले रांची आएगी. इसके चलते हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस जिन स्टेशनों पर रुकती थी, उनका समय भी बदल दिया गया है. हालांकि, रांची से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जानें ट्रेन का नया टाइम टेबल
बता दें, हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से दोपहर 02:35 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 04:08 बजे खड़गपुर पहुंचेगी और शाम 04:10 बजे प्रस्थान करेगी, इसके बाद शाम 05:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी और शाम 05:50 बजे यहां से प्रस्थान करेगी. यह चांडिल शाम 06:40 बजे पहुंचेगी और 06:41 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह शाम 07:23 बजे पुरुलिया पहुंचेगी और 07:25 बजे रवाना होगी. यह कोटशिला रात्रि 08:04 बजे पहुंचेगी और 08:05 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह रात 08:25 बजे मुरी पहुंचेगी और 08:27 बजे प्रस्थान कर रात 10:00 बजे रांची पहुंचेगी.