न्यूज़ 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: अभियंता दिवस के अवसर पर भवन प्रमंडल कार्यालय में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभियंता संघ की ओर से 57वें अभियंता दिवस के उपलक्ष्य में महान अभियंता और भारत रत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ की गई. इसके बाद अभियंता संघ के सदस्यों ने विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण किया.
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियंता दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के महान अभियंता और भारत रत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन होता है. वे एक महान इंजीनियर थे जिन्होंने आधुनिक भारत की रचना की और देश को एक नया रूप प्रदान किया. उनके दृष्टिकोण और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समर्पण ने भारत के लिए असाधारण योगदान दिया.
यह भी पढ़े:केजरीवाल के इस्तीफे की पेशकश और अगले CM फेस की रेस, किसे मिलेगी दिल्ली की कमान
विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उन्होंने सिंधू नदी से पानी सप्लाई की व्यवस्था सुक्कुर गांव तक की और नई सिंचाई प्रणाली ब्लॉक सिस्टम को प्रारंभ किया. उन्होंने मैसूर में कृष्णराजा सागर बांध का निर्माण अपनी देखरेख में कराया.विश्वेश्वरैया को 'मॉडर्न मैसूर स्टेट का पिता' कहा जाता है. उन्होंने मैसूर साबुन फैक्ट्री, परजीवी प्रयोगशाला, और मैसूर आयरन एंड स्टील फैक्ट्री जैसी कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना की.