न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टुसू महोत्सव का आयोजन रांची के मोराहबादी मैदान में किया गया. टुसू महोत्सव झारखंड की कला संस्कृति को दर्शाता है. यह महोत्सव पूरे एक महीने तक मनाया जाता है और इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से हो जाती है. जो की 13 जनवरी को पूजा के बाद अलग-अलग नदी और तालाब ले जाकर विसर्जित किया जाता है.
टुसू महोत्सव का आयोजन पिछले 24 सालों से 13 जनवरी को मनाया जा रहा है. कुरमाली भाषा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि 15 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी तक मनाया जाता है और 13 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में पूजा शुरू होती है, 14 तारीख से विसर्जन नदी के किनारे पूर्वी क्षेत्र जाएगी. यहां से लेकर पूर्णिया, मिदनापुर, मथुरा, असम का डिब्रूगढ़ जिला तक टुसू महोत्सव मनाया जाता है.
वहीं, लोगों ने बताया कि हम लोग टुसू महोत्सव 13 जनवरी को मनाते है, झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ है. हमारे पूर्वजों ने टुसू महोत्सव मनाने की शुरुआत किया था. अब उस ही परंपरा को हम लोग जारी रखना चाहते हैं. इसलिए हर साल 13 जनवरी को हम लोग मानते है.