न्यूज11 भारत
रांचीः स्टेज परफॉर्मेंस के बीच अपनी गायकी से जादू बिखेर रहे सिंगर कैलाश खेर पर दो लड़को ने अटैक किया. जानकारी के अनुसार, कर्नाटका में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज परफॉर्म करने के समय उन दो लड़कों ने कैलाश खेर को बोतल फेंक कर मारी. आइए आपको बताते है कि आखिर लड़को ने उनपर अटैक क्यों किया..
दरअलस, कर्नाटक में इन दिनों तीन दिवसीय हम्पी महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें रविवार (29 जनवरी) को जाने माने सिंगर्स ने पहुंचकर अपनी गायकी का समां बांधा. इस महोत्सव में गायक कैलाश खेर भी पहुंचे जहां उन्होंने अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसी बीच जब वे स्टेज परफॉर्म कर रहे थे दो लड़कों ने अचानक उन्हें पानी की बोलत फेंक कर मारी.
लड़कों ने की थी इन गानों की मांग
जानकारी के अनुसार, जब कैलाश खेर अपने गानों से हम्पी उत्सव में जादू बिरख रहे थे उस लड़कों ने (बोतल फेंकने वाले) कैलाश खेर से कन्नड़ गाने की मांग की. साथ ही अपनी मांग रखते हुए दोनों लड़कों ने स्टेज परफॉर्म कर रहे खेर पर पानी की बोलत फेंक दी. हालांकि बोतल फेंकने वाले दोनों लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बॉलीवुड और कन्नड़ के कई सिंगर्स हुए शामिल
आपको बता दें, कार्नाटका में आयोजित तीन दिवसीय यह हम्पी उत्सव 27 जनवरी से चल रहा है जिसका समापन 29 जनवरी (रविवार) को हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और कन्नड के कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया. इस इवेंट में बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर शामिल हुए वहीं कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने अपने परफॉर्म से उत्सव में समां बांधा.
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड सिंगर्स में से एक है कैलाश
अगर बॉलीविड सिंगर कैलाश खेर की बात करें, तो वे बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड सिंगर्स में से एक है इन्होंने कई शानदार गाने गाए है. इनका एक गाना 'अल्लाह के बंदे हंस दे...' तो ऐसा गाना है जो रूह तक को छू लेता है, कैलाश खेर के गाने दर्द और एहसास से भरे होते है जो सीधा दिल तक जा पहुंचता है.