झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 22, 2024 हजारीबाग में नर्सिंग होम संचालक हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पहले भी दो आरोपियों की गिरफ्तारी, अन्य की तलाश जारी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लाखे में विष्णुगढ़ नर्सिंग होम के संचालक की हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों की पहचान बड़कागांव के नापो निवासी संजय साव और टंडवा निवासी विक्की पासवान हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज देगी. बता दें कि 17 सितंबर को शाम 6:30 बजे बड़कागांव रोड स्थित हुपाद जंगल से बड़कागांव निवासी उमेश कुमार पांडेय और धनु पासवान को हत्या करने के आरोप में पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका हैं. मालूम हो कि नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर 6 अगस्त 2024 की शाम लाखे न्यू कालोनी के समीप कर दिया था. नर्सिंग होम के संचालक को गोली मारने के बाद से आरोपी फरार था. इस कांड का उद्भेदन को लेकर मुफ्फसिल पुलिस चतरा, पत्थलगड्डा, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, बनासो से एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ किया गया. बता दें कि परशुराम प्रसाद विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम चलाता था. वह चतरा, पथलगड़ा थाना क्षेत्र के नुनगांव का रहनेवाला था. वह लाखे न्यू कालोनी में किराए के मकान में रहता था.