न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: UGC-NET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट का इंतजार नौ लाख से अधिक अभ्यर्थी कर रहे हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट
https://ugcnet.nta.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी यूजीसी रिजल्ट के स्कोर कार्ड में अपने पर्सेंटाइल के साथ यह भी देख सकते हैं कि उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर या NET और JRF दोनों के लिए हुआ है या नहीं.
बता दें कि UGC-NET परीक्षा के लिए कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 6,84,224 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 4,970 उम्मीदवारों ने जेआरएफ, 53,694 उम्मीदवारों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और 1,12,070 उम्मीदवारों ने पीएचडी के लिए क्वॉलिफाई किया है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 5 पांच सितंबर तक किया गया था.