झारखंडPosted at: फरवरी 04, 2025 अनियंत्रित बोलेरो ने पूजा पंडाल में मारी टक्कर, 4 जख्मी, 2 की स्थिति गंभीर
संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में एक अनियंत्रित बोलेरो ने बिजली पोल में टक्कर मारते हुए सरस्वती पूजा पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में बालक समेत 4 लोग घायल हो गए. जिसमें 2 की स्थिति गंभीर बनीं हुई है. जिसका धनबाद के असर्फी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सेरुआ निवासी पीयूष कुमार (13 वर्ष) पिता विनोद यादव, कुंदन कुमार (18 वर्ष) पिता अशोक यादव समेत कुछ अन्य युवकों ने मिलकर सरस्वती पूजा उठाया था. पूजा सम्पन्न होने के बाद कुछ अन्य युवकों के साथ सभी पंडाल के बाहर सो गए. रात करीब 1 बजे एक अनियंत्रित बोलेरो ने बिजली पोल में टक्कर मारते हुए पूजा पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में पंडाल के बाहर सो रहे पीयूष कुमार और कुंदन कुमार समेत 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में सभी को आनन फानन में गावां अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना में वाहन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.