झारखंडPosted at: जनवरी 05, 2025 9 जनवरी को झारखंड आएंगे केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी 9 जनवरी को झारखंड आएंगे. सीसीएल व सीएमपीडीआई के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. साथ ही सीसीएल के 200 बेड के अस्पताल की भी नींव रखेंगे. रिन पास के कांके स्थित परिसर में इसका निर्माण कराया जा रहा हैं. इसके लिए सुकरहुट्टू रोड में जमीन चिह्नित की गई है. मंत्री किशन रेड्डी गांधीनगर कॉलोनी के पीछे कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवास की भी आधारशिला रखेंगे. केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी मुलाकात करेंगे और झारखंड के कोयला कंपनियों की समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे.