झारखंडPosted at: नवम्बर 02, 2024 दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंच गए हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर असम के सीएम व झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया. वह एयरपोर्ट से निकलकर सीधा रेडिशन ब्लू होटल जाएंगे और रात्री विश्राम करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर (रविवार) को धालभूमगढ़, सिमरिया और बरकट्ठा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.