न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान लगातार इन दिनों परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं. वह 28 सितंबर को रांची पहुंचेंगे. वह पलामू के डाल्टनगंज के शिवाजी पार्क में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि बीजेपी परीवर्तन यात्रा के माध्यम से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने का प्रयास है. यह पूरी कवायत दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने को लेकर है. जहां भी परिवर्तन सभा या परिवर्तन यात्रा हो रही है, वहां लगातार भाजपा के नेता वर्तमान सरकार पर हावी होते दिख रहे हैं. राज्य के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर के मंच से उनके आक्रामक तेवर देखे जा रहे हैं.
चाहे वह बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा हो या उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में हुई मौत का मामला, बीजेपी लगातार यह कह रही है कि जब हमारी सरकार आएगी तो मोदी की गारंटी के तहत हम कार्य करेंगे और जो हम कहते हैं वह करते हैं. बता दें कि बीजेपी जल्द ही अपने मेनिफेस्टो जारी करने वाली है, जिसमें गोगो दीदी योजना समेत 150 पॉइंट्स रहने वाले है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि आगामी दिनों में परिवर्तन होकर रहेगा.