न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा 2024 की अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें कुल 1009 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है. इन्ही सफल कैंडिडेट मे से एक कैंडिडेट का नाम आ रहा है जिसका नाम पुर्वा चौधरी बताया जा रहा है. 533 अंक लाकर इसने न केवल अपने परिवार का नाम रौशन किया है बल्कि पुरे इलाके को गौरवान्वित किया है. इनकी सफलता सिर्फ परीक्षा पास करने तक ही सीमित नहीं है सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है. उनका एक इंस्टाग्राम वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 50 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में आप पुर्वा की कई तस्वीर देख सकते हैं, इनमें से कुछ तस्वीर UPSC भवन के सामने खिचवाई गई है, इसपर उसकी बहन ने बेहद प्यारा कमेंट लिखा है “Sibling goals? वहीं किसी ने लिखा है कि जब परिवार साथ हो और सपनों का जूनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है.