न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चुनावी दंगल में प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे है. इस बीच रांची लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ 2 मई को नामांकन पत्र भरेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रांची पहुंचेंगे. वे संजय सेठ के नामांकन में शामिल होंगे और उसके बाद राजधानी के मोरहाबादी में आयोजित जनसभा को वे संबोधित करेंगे.
जबकि कल यानी दो मई को ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी झारखंड दौरे पर आ रहे है. वे कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2 मई को कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे भी जनसभा को संबधित करेंगे.
कोडरमा और चतरा की जनता को करेंगे संबोधित
नामांकन के बाद कोडरमा लोकसभा के गिरिडीह स्थित सर्कस मैदान में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह के 11 बजे कोडरमा की जनता को को संबोधित करेंगे. इसके बाद और चतरा लोकसभा के पत्थलगड्डा स्थित रामाकांत पांडेय मैदान में दोपहर 1:00 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे लेस्लीगंज स्थित मीडिल स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर लोकसभा प्रभारी आदित्य साहू, विधायक रणधीर सिंह और प्रत्याशी कालीचरण सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.