झारखंडPosted at: जुलाई 30, 2024 Vande-Bharat Viral Video: गलती से वेटर ने परोस दिया नॉनवेज खाना, बुजुर्ग यात्री ने जड़ दिया थप्पड़, फिर ट्रेन में हो गया हंगामा
X पर वायरल वीडियो देख यूजर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हावड़ा से रांची आ रही वंदे भारत में पिछले दिनों एक बड़ी अजीब घटना घटी. इस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने खाना परोसने वाले एक वेटर को थप्पड़ मार दिया. गलती उसकी बस इतनी थी कि उसने गलती से मांसाहारी खाना परोस दिया था. यह घटना पिछले 26 जुलाई को घटी थी और कुणाल वर्मा नाम के एक यात्री ने घटने की सारा वीडियो बनाकर व उसके बारे में बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग खाने में शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था. पर वेटर ने गलती से उसे मांसाहारी खाना परोस दिया. कुणाल वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग यात्री ने थाली में लगे लेबल को बिना देखे उसका एक हिस्सा खा गया. वहीं अन्य यात्री ने बुजुर्ग व्यक्ति की आलोचना की और वेटर से माफी मांगने को कहा जो थप्पड़ पड़ने के बाद रो रहा था. वहां बैठे सभी यात्री ने एक स्वर में वेटर से माफी मांगने को कहा, एक ने कहा कि आप एक गरीब आदमी को कैसे मार सकते हैं?
कुणाल ने अपना एक दूसरा वीडियो भी अपने एक्स में शेयर किया उसमें बुजुर्ग वयक्ति अपने साथी यात्री से बहस करते नजर आ रहे थे. एक ने कहा कि आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए और बुजुर्ग को ओवरस्मार्ट भी कहा. कई सोशल मीडिया चलाने वाले ने वेटर पर थप्पड़ ज़ड़ने पर बुजुर्ग की आलोचना की. एक यूजर ने कहा कि बुजुर्ग के कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
आप यहां कुणाल वर्मा के एक्स हैंडल से वायरल हो रही इस आपत्तिजनक वीडियो को देख सकते हैं.