झारखंड » रांचीPosted at: जून 17, 2024 रिम्स में नहीं रुक रही वाहनों की चोरी, सवालों के घेरे में प्रबंधन व बरियातू पुलिस
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः वाहन चोरों की मानवता पूरी तरह से मर चुकी है. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) का परिसर वाहन चोरों का सबसे आसान चारागाह बन गया है. सूत्रों की माने तो रिम्स ट्रामा सेंटर (RIMS Trauma Center) से बीते 5 दिनों में 6 मोटर साइकिल चोरी हुई है. चोर तकलीफ में परेशान परिजनों को भी नहीं बख्श रहें हैं. भगवान भरोसे है रिम्स में भर्ती मरीज और परिजनों का वाहन.
वहीं रिम्स प्रशासन और बरियातू थाना चोरी की घटना को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है. ऐसे में रिम्स में अपने वाहन की सुरक्षा खुद वाहन मालिक को करना पड़ रहा है. परिजन अपने मरीज के साथ अपने वाहनों के सुरक्षा के लिए भी चिंतित हैं. मरीजों के परिजन मजबूरन वाहन चोरी की घटना पर नहीं बोल पा रहें हैं. वहीं रिम्स में होम गार्ड के जवानों के ड्यूटी पर सवाल उठ रहें.