झारखंडPosted at: जून 09, 2024 नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर गढ़वा में विजय जुलूस का आयोजन
अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क:- गढ़वा में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में विजय जुलूस का आयोजन किया गया मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा की देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं पलामू लोक सभा क्षेत्र के सांसद बीडी राम को तीसरी बार सांसद बनने पर विजय जुलूस का आयोजन किया गया बहूत ही गर्व की बात है की 60 वर्षों के बाद नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख नाथ पांडेय सूरज गुप्ता आजसू ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम रंका मोड़ घंटा घर चौक संकट मोचन मंदिर के पास से शुरू होकर शहर भ्रमन कर पुनः वही समाप्त हुवा कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पठाखे फोड़ कर खुशिया मनाया भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद नरेन्द्र मोदी बीडी राम ज़िंदाबाद के नारे लगाए उपस्थित सभी नेताओं ने एक शूर में कहा यह सरकार 2047 विकसित भारत निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा और पूरे NDA समर्थन के साथ अपने पूरे कार्यकाल पाँच साल को पूरा करेगा और सरकार को बनने में पूरे NDA के नेताओं का हर्षोल्लास के साथ समर्थन है जनहित में जो कार्य पूर्व में नहीं हुआ है उसको पूरा करने का कार्य किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित प्रमोद चौबे ब्रजेश उपाध्याय विनय चौबे रिंकु तिवारी शनि चन्द्रवंशी विनोद चन्द्रवंशी राजकुमार मधेशिया रविंदर पासवान रविंदर जायसवाल दशरथ पासवान दिनेश पासवान चंदन जयसवाल राजकुमार गुप्ता धनंजय गोंड मनोज पटनायक राकेश शंकर गुप्ता सुप्रीत केसरी संजय केसरी राजू सोनी लखन गुप्ता टींनकु गुप्ता शुभम् गुप्ता विजय केसरी दीपक तिवारी अंजलि गुप्ता वीणा पाठक मनोज पाठक मीरा यादव वीणा गुप्ता उषा देवी मनोज महतो अजय पासवान राजू गोंड मुकेश गोंड आशीष कश्यप संतोष कश्यप गौरी बिंद मनोज गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा के लोग मौजूद थें.