प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: लक्ष्य निर्धारित कर सच्ची लगन से परिश्रम करने वालों को एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती हैं. यह साबित कर दिखाया है, चौपारण प्रखण्ड के नीमा गांव के कामदेव दांगी के छोटे पुत्र शेखर आजाद वर्मा ने. इनका चयन देश के प्रतिष्ठित विभाग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) में टेक्नीशियन के पद पर हुआ हैं. जिससे कि पूरे परिवार में खुशियों की लहर हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुआ.वहीं माध्यमिक शिक्षा डॉ ललन बाबू कस्तुरबा गांधी उच्च विद्यालय, सिंहपुर और बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल पितिज से प्रथम श्रेणी से पास की. इसके बाद जैक बोर्ड से इंटर करने के बाद इन्होंने आईटीआई जमशेदपुर से इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक और डिप्लोमा गवर्नमेंट पोलटेक्निक कोडरमा से पूरी की. उसके बाद लक्ष्य निर्धारित कर आगे की तैयारी की और अंततः अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन की.
बता दें कि उनके माता- पिता स्वयं अनपढ़ रहते हुए भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, जिसका परिणाम है कि इनके तीनों पुत्र अच्छे जॉब में कार्यरत हैं. बड़े पुत्र चतरा जिला में सरकारी अमीन के पद पर कार्यरत हैं. वहीं माँझील पुत्र भी देश की रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आयुध निर्माण में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. वहीं इनकी सफलता पर मुखीया गंदौरी दांगी, मुखीया प्रतिनिधि नागेंद्र दांगी, शिक्षक सुरेश दांगी, बड़े भाई राजू दांगी, डॉ कस्तुरबा गांधी उच्च विद्यालय सिंहपुर की प्रचार्या ममता कुमारी, शिक्षक भोलानाथ दांगी, सुग्रीव रजक सहित कई ने इनकी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.