झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 ग्रामीणों ने किया चैनपुर मुख्य मार्ग जाम, दोनो ओर लगी गाड़ी की कतार
ग्रामीणों ने किया चैनपुर मुख्य मार्ग जाम
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: मुख्यालय के बरटोली मोड़ के समीप लगभग 1 घंटे तक ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि देवंती कंस्ट्रक्शन के द्वारा चैनपुर से जारी जोड़ने वाली मुख्य मार्ग बनाई जा रही है. जहां ग्रामीणों के जमीन उस रोड निर्माण में दब गई है. जिसकी सूचना अंचल अधिकारी व उच्च अधिकार आवेदन को दिया गया था. उस आवेदन पर कोई पहल नहीं की गई. जिसे ग्रामीणों ने किया सड़क जाम. वहीं वाहनों की दोनो तरफ लगी कतार आवाजाही रहा बाधित. ग्रामीणों ने दी है चेतावनी अगर मुआवजा नहीं मिलती है तो सड़क निर्माण को कराया जाएगा बंद.
मौके में पहुंची जिप सदस्य मेरी लकड़ा
वही जीप सदस्य ग्रामीणों से से मिली और ग्रामीणों का बात सुनी जिसके बाद इंजीनियर से बात की बिना मुआवजा के कार्य करना यह सही नहीं है पहले ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाये तब कार्य शुरू करें. इंजीनियर ने जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कहीं. बताया कि 2 से 3 दिन में ग्रामीणों का कागज का सत्यापन कर उच्च अधिकारी को दे दिया जाएगा और मेरी ओर से जितना कार्य है वो पूर्ण हो गयी है. मै जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का काम करूंगा.
ये भी पढे: बहरागोड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, रविवार को खेला जाएगा फाइनल मैच