न्यूज11 डेस्क
हेरहंज/डेस्क: हेरहंज प्रखंड के चिरु पंचायत के ग्रामीणों ने झारखंड सरकार शिक्षा विभाग माननीय मंत्री बैजनाथ राम को लिखित आवेदन देकर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजरा को मर्ज मुक्त कर पुनः संचालन करने की अपील की है. ज्ञात हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजरा सन 1986 ई0 से चलता आ रहा था. जिसमें नामांकित बच्चों की संख्या 275 के करीब था और बच्चे बच्चियां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे थे. तथा विकास की दिशा में अग्रसर हो रहे थे,की इस विद्यालय को सन 2015-16 में मर्ज कर बिजरा गांव के विद्यालय से 2 कि0मी0 की दूरी पर स्थित सेरका विद्यालय में विलय कर दिया गया है. इससे यहां के बच्चों को शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है,वे शिक्षा की मूलभूत सुविधा से वंचित रह गए हैं.
इस गांव में लगभग सात-आठ सौ की जनसंख्या है तथा आस पास के गांव के बच्चे भी इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त किया करते थे. इसलिए बिजरा ग्राम के ग्रामीण भोला लोहरा,शिव दयाल,मो0 मिस्टर अंसारी,सद्दाम अंसारी,भुनेश्वर सिंह,आबिद अंसारी, मो0 इम्तियाज, भीम सिंह,ताहिर,मो0 कलाम,मो0 सद्दाम, मो0 इरफान, गुलाब,करन लोहरा, महावीर लोहरा समेत कई ग्रामीणों ने बच्चों के शिक्षा को महत्व को देखते हुवे मर्ज विद्यालय को पूर्ण रूप से संचालन करने की अपील किया है. ताकि बच्चे बच्चियों को फिर से नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके.