नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के राजकीय कृत उच्च विद्यालय बसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. जो बसिया मेनरोड थाना चौक से होते हुए पंचायत भवन होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में तख्ती लेकर लोगो को वोट देने की अपील कर रहे थे. साथ ही नारा लगा रहे थे. जिसमें पहले मतदान फिर जलपान चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेदारी वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है आदि नारे लगा रहे थे. मोके पर शिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारा देश भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में हमें अपनी भूमिका निभाने चाहिए. मौके पर शिक्षक आनंद राम यात्री कुमारी विनोद खड़िया तथा लाइक अंसारी ने बताया के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या अधिक हो गया है वह सभी 13 नवंबर को अपना मतदान जरूर करें.