अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया विधानसभा के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ पर बंपर वोटिंग हुई. यहां बूथ संख्या 44 में करीब 71 फीसदी वोट पड़े. इस केंद्र में कुल मतदाता 815 है, जिसमें 578 वोट पड़े. महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पुरूष 265 और महिला 313, वहीं गोमिया प्रखंड में 66.03 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे वोटिंग की शुरुआत हुई तो कहीं-कहीं मशीन की गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हुई. खम्हरा पंचायत के बूथ संख्या 53 में मशीन खराब होने के कारण आधा घंटा बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई.
गोमिया प्रखंड के 194 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक समपन्न हुआ. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के रहावन में भी महिला मतदाताओं ने बढ-चढकर मतदान किया. इधर महुआटांड, बडकीपुनू, बारीडारी, धवैया, कंडेर, टीकाहारा, कुंदा, ललपनिया, कोदवाटांड, तुलबुल, तिलैया, सियारी, व चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बडकी सीधावारा, चुट्टे, लोधी, हुरलुग, बडकी चिदरी, कर्रीखुर्द, के आलावे शहरी क्षेत्र गोमिया, पलिहारी, स्वांग, हजारी, साडम, होसिर, खम्हरा, ससबेडा, आदि पंचायतों के बूथों पर मतदाताओं ने कतारबद्ध हो शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किया. प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया. इस बार के लोकसभा चुनाव में पहला वोट डालने वाले मतदाता को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया.