गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के 134 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा हैं. सुबह 11:00 बजे तक बहरागोड़ा विधानसभा में 33.97 मतदान संपूर्ण हो चुका हैं. यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी. विधायक गठन को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतार देखी गयी. बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार तथा बहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा पुलिस जवानों के साथ लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. कतारबद्ध होकर सुबह सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था थी. वहीं व्हीलचेयर का भी प्रबंध किया गया था. मतदान के दौरान युवा मतदाताओं को रुझान देखने को मिल रहा हैं. मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा की गई थी. उन्हें कतार लगने की जरूरत नहीं हैं. वह सीधे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. विभिन्न बुतों में स्कूली बच्चों को मतदान के कार्य में लगाया गया था. मतदान करने पहुंचे मतदाताओं की स्वागत समेत दूसरे काम में लगे हुए हैं स्कूली बच्चे. पहली बार मतदान करने पहुंचे छात्रों की तस्वीर ली गई.
बेरोजगारी दूर करें विधायक: युवा वर्ग
पहली बार मतदान करने पहुंचे छात्रों का कहना है कि जो भी प्रत्याशी इस बार विधायक के रूप में बहरागोड़ा में आए, वे सबसे पहले युवाओं की बेरोजगारी को दूर करें. इन दिनों क्षेत्र के बहुत सारे युवक बेरोजगार है तथा कई लोगों ने दूसरे राज्य को पलायन कर गये हैं. सब मिलाकर बहरागोड़ा क्षेत्र में संत शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा हैं.