Friday, Nov 15 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
झारखंड


सिसई प्रखंड में चल रहा शांतिपूर्वक मतदान, बूथों पर सुरक्षा को लेकर किए कड़े इंतजाम

सिसई प्रखंड में चल रहा शांतिपूर्वक मतदान, बूथों पर सुरक्षा को लेकर किए कड़े इंतजाम

सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत


गुमला/डेस्क: विधानसभा चुनाव सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ. सिसई प्रखंड क्षेत्र में चुनाव शांति पूर्वक चल रही हैं. प्रखण्ड सिसई में 11 बजे तक कुल बूथ 112 में 33.11% एवं कुल मतदान 30690 हुआ है एवं अभी मतदान भी मतदान जारी हैं. विधानसभा चुनाव 2024 में सिसई प्रखण्ड के कुल 112 चुनाव बूथों मे 92703 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के सभी 112 बूथों को 11 कलस्टर में बांटा गया हैं. इसके अलावा महिला मतदान कर्मियों के लिए चार महिला कलस्टर भी बनाए गए हैं. जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मियों को ठहराया गया है जबकि पुरुष मतदान कर्मीयों को सीधे बूथों पर पहुंचाया गया हैं. इस बार के चुनाव में ग्यारह बूथों में पूरी तरह महिला मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है तथा 14 बूथों में दो महिला एवं दो पुरुष कर्मी नियुक्त किए गए हैं. शेष सभी 87 बूथों पर मतदान कराने की जिम्मेवारी पुरुष मतदान कर्मियों को दी गई हैं.

 

सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के 91 सरकारी भवनों में 112 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों पर दिव्यअंग एवं चलने फिरने मे असमर्थ मतदाताओं के लिए, व्हीलचेयर की वयवस्था की गयी हैं. सभी मतदान केंद्रों मे सुबह 07 बजे से संध्या 05 बजे तक मतदान कार्य चलेगा. प्रखण्ड के सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इन्तेजाम किए गए हैं. राजकीयकृत उत्तक्रमित उच्च विद्याल प्रखण्ड मुख्यालय सिसई के बूथ नम्बर 86 में अभी तक सबसे वृद्ध महिला नाम जानकी देवी उम्र-85 वर्ष हैं. इन्होंने भी अपनी बहुमूल्य मतदान किए. साथ ही बताया कि लगभग 50 वर्षों से वोट देते आ रहे हैं. काफी खुशी होती हैं.

 

उनको कर्मी द्वारा वीलचेयर से बूथ तक पहुंचाया गया. वह मतदान कर काफी खुशी हुए. साथ ही विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव एवं निर्वाचन सहायक सन्त कुमार साहू हैं.

 


 
अधिक खबरें
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कल दुमका,शिकारीपाड़ा और जामा में जनसभा को करेंगे संबोधित
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 9:27 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुरावार (15 नवंबर) को दुमका, शिकारीपाड़ा और जामा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो कल पाकुड़ में करेंगे पदयात्रा, साथ ही शिवराज सिंह चौहान लिट्टीपाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 9:47 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शुक्रवार (15 नवंबर) को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में कल पदयात्रा करेंगे. इसके साथ ही लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करेंगे.

रांची जिला उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, कुल 828 लीटर अवैध शराब जब्त
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 7:33 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिला उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. इसमें सहायक आयुक्त उत्पाद रांची के निर्देशानुसार टाटीसिल्वे थाना अंतर्गत महीलोंग के महुआ टोली बस्ती में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इसके साथ ही अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया गया.

डिस्पैच में अनुपस्थित रहने वाले 113 संस्थानों के कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज, स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर होगी एफआईआर
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 6:48 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में डिस्पैच के दिन बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों को शो-कॉज जारी किया गया है. दिनांक 12.11.2024 को कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों/मतदान कर्मियों की बिना अनुमति अनुपस्थिति को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए कारण पृच्छा समर्पित करने का आदेश जारी किया गया है.