सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: विधानसभा चुनाव सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ. सिसई प्रखंड क्षेत्र में चुनाव शांति पूर्वक चल रही हैं. प्रखण्ड सिसई में 11 बजे तक कुल बूथ 112 में 33.11% एवं कुल मतदान 30690 हुआ है एवं अभी मतदान भी मतदान जारी हैं. विधानसभा चुनाव 2024 में सिसई प्रखण्ड के कुल 112 चुनाव बूथों मे 92703 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के सभी 112 बूथों को 11 कलस्टर में बांटा गया हैं. इसके अलावा महिला मतदान कर्मियों के लिए चार महिला कलस्टर भी बनाए गए हैं. जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मियों को ठहराया गया है जबकि पुरुष मतदान कर्मीयों को सीधे बूथों पर पहुंचाया गया हैं. इस बार के चुनाव में ग्यारह बूथों में पूरी तरह महिला मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है तथा 14 बूथों में दो महिला एवं दो पुरुष कर्मी नियुक्त किए गए हैं. शेष सभी 87 बूथों पर मतदान कराने की जिम्मेवारी पुरुष मतदान कर्मियों को दी गई हैं.
सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के 91 सरकारी भवनों में 112 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों पर दिव्यअंग एवं चलने फिरने मे असमर्थ मतदाताओं के लिए, व्हीलचेयर की वयवस्था की गयी हैं. सभी मतदान केंद्रों मे सुबह 07 बजे से संध्या 05 बजे तक मतदान कार्य चलेगा. प्रखण्ड के सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इन्तेजाम किए गए हैं. राजकीयकृत उत्तक्रमित उच्च विद्याल प्रखण्ड मुख्यालय सिसई के बूथ नम्बर 86 में अभी तक सबसे वृद्ध महिला नाम जानकी देवी उम्र-85 वर्ष हैं. इन्होंने भी अपनी बहुमूल्य मतदान किए. साथ ही बताया कि लगभग 50 वर्षों से वोट देते आ रहे हैं. काफी खुशी होती हैं.
उनको कर्मी द्वारा वीलचेयर से बूथ तक पहुंचाया गया. वह मतदान कर काफी खुशी हुए. साथ ही विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव एवं निर्वाचन सहायक सन्त कुमार साहू हैं.