Friday, Apr 4 2025 | Time 06:48 Hrs(IST)
राजनीति


आज लोकसभा में पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन बिल, 8 घंटे होगी चर्चा

आज लोकसभा में पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन बिल, 8 घंटे होगी चर्चा
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: 
लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा, जिस पर 8 घंटे तक चर्चा होगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने  बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह सहमति बनी है कि यदि आवश्यक हुआ, तो चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है. किरेन रिजिजू ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार खुली बहस के लिए और विधेयक से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कानून का विरोध कर रहे हैं. 

 


 

वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है. इसे केंद्र सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी. इस पर आज 8 घंटे चर्चा होगी और इसे पास कराने की कोशिश होगी. इसका मकशद वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है.

 


 

बता दें कि वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन का यह पहला अवसर नहीं है, क्योंकि इस कानून में 2013 में भी यूपीए सरकार के दौरान बदलाव किए गए थे. वक्फ संशोधन विधेयक का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और संचालन में मौजूद कमियों को सुधारना हैं. यह विधेयक पिछले वर्ष अगस्त में लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया गया, जो बिल पर विस्तृत चर्चा के लिए जिम्मेदार थी. समिति को लगभग 97 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं. 

 


अधिक खबरें
अहमदाबाद में होने वाले अधिवेशन में शामिल नहीं हो पाएंगे कांग्रेस के ये बड़े नेता, नहीं हैं AICC के डेलीगेट
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 5:05 AM

कांग्रेस अधिवेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अहमदाबाद में होने वाले पार्टी के अधिवेशन में मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, विधायक विक्सल कोंगाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे. ये चारों AICC के डेलीगेट नहीं हैं. इधर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने केंद्रीय नेतृत्व से इन्हें अधिवेशन में शामिल होने देने के लिए आग्रह किया है. बता दें कि झारखंड से 55 नेता इस अधिवेशन में शामिल होंगे.

वक़्फ संशोधन बिल में झारखण्ड के सन्दर्भ में भी कई महत्वपूर्ण संशोधन: रघुवर दास
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 4:49 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा कि वक़्फ (संशोधन) विधेयक लोक सभा में पारित हो गया. लोक सभा में इस संशोधन विधेयक का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने विरोध किया और इस बिल के विरोध में मतदान किया. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का आदिवासी विरोधी चेहरा कल खुलकर सामने आ गया. वक़्फ संशोधन बिल में किये गए कई संशोधनों में झारखण्ड के सन्दर्भ में भी महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है. संशोधन बिल के कानून बनने के बाद आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूचि 5 एवं अनुसूचि 6 के तहत वक़्फ सम्पति घोषित नहीं की जा सकेगी. इस संशोधन से आदिवासी समुदाय की मूल संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों का भी संरक्षण हो सकेगा.

झारखंड में किसान समृद्धि योजना से फसल पटवन पर होगा कम खर्च: शिल्पी नेहा तिर्की
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 4:39 PM

झारखंड में बेहतर पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ किसान समृद्धि योजना की शुरुआत हो गई है. कृषि प्रभाग से संचालित इस योजना का लक्ष्य हर खेत तक पानी पहुंचाना है. किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा से संचालित पंप उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना के अधीन दो तरह के सौर ऊर्जा पंप किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे है. जिसका बाजार दर क्रमशः 1 लाख 80 हजार 752 और 1 लाख 81 हजार 752 है. लाभुक को इस योजना का लाभ 90 प्रतिशत के अंशदान यानी 18 हजार 175 रुपए से मिल सकता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 15 हजार से ज्यादा किसानों ने आवेदन किया है.

CM हेमंत सोरेन से मिला महावीर मंडल का प्रतिनिधिमंडल, रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 3:56 PM

CM हेमंत सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय समिति महावीर मंडल, रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आगामी 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी महोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रामनवमी के प्रतीक के रूप में हनुमान जी की मूर्ति एवं गदा सप्रेम भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को रामनवमी महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

Jharkhand Cabinet Meeting: 08 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 3:24 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक 08 अप्रैल 2025 को अपराह्न 1:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचना जारी ककार दी गई है.