न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिसंबर 2024 में बैंकिंग कामकाज को लेकर अगर आपकी कोई योजना है, तो पहले यह जान लें कि इस महीने बैंकों में कुल 17 दिन छुट्टी रहेगी. साल के आखिरी महीने में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. ऐसे में जरूरी काम निपटाने के लिए आपको सही योजना बनानी होगी वरना आखिरी समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.
क्यों रहेंगी इतनी छुट्टियां?
दिसंबर में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा कई त्योहार और विशेष अवसरों पर क्षेत्रीय अवकाश रहेगा. यह ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी छुट्टियां पूरे देश में लागू नहीं होंगी. कुछ अवकाश केवल विशेष राज्यों तक सीमित होंगे.
दिसंबर 2024: बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 3 दिसंबर (मंगलवार): गोवा–संत फ्रांसिस जेवियर पर्व के कारण छुट्टी रहेंगी.
- 8 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
- 12 दिसंबर (मंगलवार): मेघालय–पा-टोगान नेंगमिन्जा संगमा के कारण बंद रहेगा बैंक.
- 14 दिसंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार–साप्ताहिक अवकाश.
- 15 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
- 18 दिसंबर (बुधवार): मेघालय–उ सोसो थम पुण्यतिथि के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेगा.
- 19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस के वजह से गोवा के बैंक में छुट्टी रहेंगी.
- 22 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
- 24 दिसंबर (मंगलवार): मिजोरम, नागालैंड, मेघालय – स्थानीय अवकाश.
- 25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस – पूरे देश में बैंक बंद.
- 26 दिसंबर (गुरुवार): मिजोरम, नागालैंड, मेघालय – क्रिसमस से संबंधित अवकाश.
- 27 दिसंबर (शुक्रवार): नागालैंड – क्रिसमस समारोह.
- 28 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार – साप्ताहिक अवकाश.
- 29 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
- 30 दिसंबर (सोमवार): मेघालय में उ कियांग नंगबाह पर्व के कारण बैंक रहेगा बंद.
- 31 दिसंबर (मंगलवार): मिजोरम, सिक्किम – नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग के कारण बैंक बंद.
दिसंबर में बैंक छुट्टियों की यह लंबी लिस्ट आपके बैंकिंग प्लान को प्रभावित कर सकती हैं. इसलिए समय रहते प्लानिंग करें और बिना किसी बाधा के साल का अंत अच्छे से करें.