न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने को लेकर हो रही चर्चा के बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम न तो किसी का परिवार तोड़ रहे हैं और न ही किसी की पार्टी. उनके अपने लोग ही उनसे नाराज हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन एक अच्छे, सुलझे और अनुभवी नेता हैं. उनके प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है. वह अपने हर फैसले को लेकर स्वतंत्र हैं और उनको ही फैसला लेना है.
सोशल मीडिया में चंपाई सोरेन के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पोस्ट पढ़ के लगा कि उनको वाकई पीड़ा हुई है. हमारी पूरी सहानुभूति और हमदर्दी उनके साथ है. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बाबूलाल ने कहा कि मुझे भी मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है इससे ज्यादा इस विषय पर न मैं कुछ जानता हूं न कुछ बोलूंगा. चंपाई सोरेन के साथ जो कुछ हुआ वह गलत हुआ.