न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बारिश से मौसम सुहाना हो गया हैं. मौसम में बदलाव के कारण लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 24 घंटों में राजधानी रांची समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे. रांची सहित पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज और गोड्डा जैसे जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. पूर्वी सिंहभूम में तो 17.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया हैं. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है, जो मध्य प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और झारखंड से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम के असर से राज्य में मौसम में उताक-चढ़ाव देखी जा रही है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. और इससे तापमान में भी गिरावट हो सकती हैं. इसको लेकर पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
जारी रहेगा मौसम में बदलाव का यह सिलसिला
झारखंड के अलग-अलग भागों में मौसम में बदलाव का यह सिलसिला 16 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में कमी और तेज हवाओं के साथ बारिश की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल तक रांची और उसके आसपास के कई इलाकों का मौसम का हाल भी ऐसा ही रहने वाला हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.