न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत के इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना हैं. दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में भी ठंड पड़ने लगी है. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में ठंड के साथ कोहरे ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों पर भी बर्फबारी होने लगी है. मौसम विभाग ने आज भी उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे और धुंध की संभावना जताई है.
रांची में आज कैसा रहेगा मौसम
झारखंड की रा़जधानी रांची में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 2 दिन से रांची के कई इलाकों में जल्दी सुबह कोहरे का असर देखा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी का असर अधिक हो रहा है. आज की मौसम की बात करें तो आज रांची का अधिकतम तापमान 23.22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.06 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. वहीं कल, बुधवार को रांची में न्यूनतम तापमान 16.53 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 25.45 सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में रांची के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
जानें, देश के अन्य राज्यों का हाल
उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा. हरियाणा के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, इसी बीच दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु के सिरकाली और कोलाई डैम में भारी बारिश दर्ज की गई. पुडुचेरी और रायल सीमा के गुडूर में भी बारिश हुई. मौसम विभाग का मानना है कि आनेवाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी.