Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:39 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


पेट में कीड़े होने के क्या हैं संकेत? जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाए

पेट में कीड़े होने के क्या हैं संकेत? जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाए

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- बच्चों का पेट दर्द का शिकायत आम तौर पर सामान्य है. कई बार तो ये समस्या मामूली सी होती है पर कई बार तो बहुत ही तकलीफ देह हो जाती है. कई बार बच्चों के पेट में दर्द कई दिनों तक रह जातें हैं. इससे उनके मन में चिड़चिड़ा पन आ जाता है. खानें पीने में भी कई तरह की समस्या होने लगती है. खास कर के बच्चों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है माता पिता को बच्चों के इस बीमारी को मामूली में नहीं लेना चाहिए . असल में इस तरह के समस्या में बच्चों के पेट में कीड़े होने का संकेत मिलते हैं. इससे बच्चों में कुपोषन और इससे संबंधित कई तरह के बीमारी उत्पन्न हो सकते हैं. नियोनैटोलॉजी एक्सपर्ट डॉ सुरेश बिराजदार कहतें हैं कि पेट में कीड़े होना एक आम समस्या है ये बच्चों के साथ साथ बड़ों में भी देखने को मिलतें हैं. यह एक परजीवी कीड़े होतें हैं जो शरीर में जाकर नुकसान पहुंचातें हैं. मुख्य तौर पर दूषित भोजन खाने-पीने, पेट में धूल मिट्टी पहुंचने या फिर साफ-सफाई का ध्यान न रखने की वजह से पेट में कीड़े की समस्या होती है. शरीर में अलग-अलग तरह के कीड़े का विकास होता है जिनमें केंचुआ, पिनवार्म और हुकवार्म प्रमुख हैं. ये सारे कीड़े हमारे शरीर में पनप कर और कई तरह के इंफेक्शन का कारण बनतें हैं. सही समय पर इलाज न होने के कारण इससे शरीर में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो सकते हैं.

 

पेट में कीड़े होने से उत्पन्न होने वाले लक्षणः-

-डायरिया ( diarrhoea)

-पेट में दर्द ( stomach pain)

-अचानक से वजन घटना (unintentional weight loss)

-कॉन्स्टिपेशन (constipation)

-पेट में दर्द ( stomach pain)

-बार-बार पेशाब होना (frequent urination)

-बहुत अधिक थकान ( fatigue)


 

इससे छुटकारा पाने के उपाएः-

आजवाईन का बीज का सेवन बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है. एक या आधे चम्मच आजवाइन लेकर समान मात्रा में गुड़ मिक्स कर इसका सेवन कर पानी पी लेने से पेट में पनपनें वाले कीड़ों से छुटकारा मिल सकता है. 

काला नमक के साथ भी आजवाइन लेकर पानी के साथ सेवन करने से फायदा मिल सकता है. 

नीम की पत्तियों का सेवन

नीम एक तरह का एंटी बैक्टोरियल तत्वों से भरपूर औषधि है. पेट की कीड़ों से राहत पाने के लिए नीम की पत्ती को पीसकर पेस्ट बनाकर शहद मिलाकर सेवन कर सकतें हैं.इससे भी समस्या से निजात मिलने की भरपूर संभावना रहती है. 

 
अधिक खबरें
खाने के बाद पास करें युरीन, रहेंगे हेल्दी, ये है साइंटिफिक कारण..
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 3:49 PM

आयुर्वेद में कई तरह के नियम हेल्दी रहने संबंधित बताए गए हैं. इसी में एक नियम ये भी है खाने के बाद तुरंत पेशाब करना. कई आयुर्वेद के आचार्यों ने ये बताया है कि खाने के बाद युरिन पास करना कितना फायदेमंद है. आईए जानके हैं कि आखिर क्यों भोजन के बाद युरिन पास करना ब्लेडर के लिए सेहतमंद है.

इमोशन, तनाव, गु्स्सा, मन की बेचैनी इन सारी बीमारियों को देता है जन्म, हो जाएं सावधान..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 3:34 PM

आपके भी मन में अगर आते रहते हैं नेगेटिव इमोशन तो हो जाएं सावधान ये केवल आपके मेंटल हेल्थ को ही खराब नहीं करते साथ में फिजिकल हेल्थ को भी खराब करते हैं. ये इमोशन बॉडी के अलग अलग पार्ट में फंसकर रह जाते हैं और उसे अपने चपेट में ले लेते हैं. आईए जानते हैं कि दुख,गुस्सा और तनाव के कारण शरीर के किस अंग को असर पड़ सकता है.

Obesity in children: बच्चों का मोटापा आजकल एक बड़ी समस्या बन चुकी है, उठाएं ये कदम हेल्दी रहेगा बच्चा..
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 9:33 AM

मोटापा एक बड़ी गंभीर बीमारी है, लाइफस्टाइल से जुड़ी एक बड़ी गंभीर समस्या है. अगर आपकी भी लाइफ सुस्त और बुरा है तो आपको भी अपने चपेट में ले सकती है ये बीमारी. युवाओं के साथ साथ बच्चों में भी ये समस्या दिन प्रतिदिन बढती दिख रही है. आजकल छोटे से छोटे बच्चों के भी वजन काफी अधिक देखने को मिलते हैं.

Mango Leaves Benefits: आम तो है ही साथ में पत्ते भी हैं शरीर के लिए काफी मददगार, ऐसे ले सकते हैं लाभ..
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 8:31 PM

आम के पत्ते बिटामिनों से भरपूर होता है, इसमें ए, सी और बी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. जो कई तरह के समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है. आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में..

महिलाओं को झेलना ही पड़ता है Menopause की समस्या, आइए जानते हैं क्या होता है मेनोपॉज
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 8:30 PM

मेनॉपाज वैसे तो बड़ी सामान्य घटना है. इस दौरान किसी टीनएज की तरफ बढ़ने वाली महिला मे जैसे पीरीयड आता है ठीक वैसे ही 49 से 51 वर्ष के बाद से महिलाओं में पीरियड आना लगभग बंद हो जाता है. इसी प्रक्रिया को मेनोपॉज कहा जाता है. इसकी बात करने से महिलाएं अक्सर बचती है पर इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको लेकर महिला को चुप रहना चाहिए.