क्राइमPosted at: जनवरी 08, 2025 नाबालिग ने दोस्ती तोड़ी तो युवक ने शुरू कर दी छेड़खानी, विरोध करने पर छात्रा की बुआ से मारपीट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाबालिक से दोस्ती तोड़ी तो युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी. छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने नाबालिक के बुआ का मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. रांची के पथलकूदवा के रहने वाले दो युवकों पर मामला दर्ज कराया गया हैं. बता दें कि नाबालिक के साथ यूवक पूर्व में जान पहचान और दोस्ती थी. सूफियान नाम के युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा हैं. इसके अलावे एक अन्य युवक पर मारपीट का आरोप लगा हैं. मामले में लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस जांच में जुट गई हैं.