अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार और मनिका विधानसभा चुनाव 2024 का फैसला कल यानी 23 नवंबर को होगा. चुनाव में ताल ठोक रहे दोनों विधानसभा क्षेत्र के 20 प्रत्याशियों में विधायक का ताज किसके सर होगा. इसका फैसला 23 नवंबर को हो जाएगा. लातेहार जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोपहर तक परिणाम साफ हो जाएगा. लातेहार विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिन में प्रकाश कुमार रवि (हाथी) प्रकाश राम (कमल) बैद्यनाथ राम (तीर धनुष) ब्रह्मदेव राम (कोर्ट) लालसू राम (हॉकी) बाल शिवनाथ रजक (घड़ी) संतोष कुमार पासवान (कैंची) वीरेंद्र कुमार (सेब) रवि कुमार पासवान (बाल्टी) राकेश पासवान (ऑटो रिक्शा) और सरवन पासवान (गैस सिलेंडर) चुनाव मैदान में है.
जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र से रामचंद्र सिंह (हाथ) हरिकृष्ण से (कमल) अतुल कुमार सिंह (कड़ाही) बलवंत सिंह (कैंची) रघुपाल सिंह (साइकिल) प्रभु दास मिंस विजय सिंह (कटहल) मुनेश्वर उराव (बल्लेबाज) और राकेश कुमार सिंह (गुब्बारा) मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन ताज तो सिर्फ एक को मिलेगा जिसका फैसला शनिवार दोपहर बाद हो जाएगा. ज्ञात हो कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत और मनिका विधानसभा क्षेत्र में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ है. इधर शनिवार को होने वाले मतगणना को लेकर पूरे जिले में लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है. लोग चाय की टफरी से लेकर चौक चौराहा तक शुक्रवार की सुबह से दोपहर बाद तीन बजे तक केवल राजनीतिक समीकरण बैठाते देखे जा रहे हैं.